मैं शादीशुदा गृहणी हूं, ननद मेरी जासूसी करती है मेरी गलतियां ढूंढने की कोशिश करती है

मैं विनीता, एक शादीशुदा गृहणी हूं, ननद मेरी जासूसी करती है। मेरी गलतियां ढूंढने की कोशिश करती है। मई अपने ननद से बहुत परेशान हु।

मेरा नाम विनीता है। मेरे विवाह को 5 साल से अधिक का समय हो गया है। मेरा ससुराल और ससुरावाले वैसे तो बहुत अच्छे है। मुझे मेरे सास ससुर भी अपनी बेटी की तरह ही समझते हैं। लेकिन मेरी ननद की हरकतें मुझे कभी-कभी परेशान कर देती हैं। वह हमेशा छोटी बड़ी बात को लेकर मेरे पीछे पड़ी रहती हैं।

 मेरी ननद अपने ससुराल में कम और मायके में ज्यादा समय बिताती है। वैसे तो मेरी ननद की शादी हो चुकी है, लेकिन अब कुछ समय से उनके पति हमारे घर जमाई हैं।

वह अपने पति के साथ हमारे घर में ही रहने लगी है। उनके पति का स्वभाव बहुत अच्छा है, लेकिन जितने सीधे उनके पति हैं, वह उतनी ही टेढ़ी हैं। मुझे उनकी हरकतों के विषय में सास ससुर को बताना चाहिए या नहीं? ताकि मेरी ननद सुधर जाए। ऐसे में मुझे क्या उपाय करने चाहिए।

हमारी राय: ननद से छुटकारा कैसे मिलेगा?

ननद-भाभी का रिश्ता अक्सर प्यार और तकरार का मिश्रण होता है। कभी-कभी, यह तकरार इतनी बढ़ जाती है कि जीवन मुश्किल हो जाता है। यदि आप भी अपनी ननद से परेशान हैं, तो घबराइए नहीं!

विनीता आपकी बातें बिल्कुल सही है। जब ननद जरूरत से ज्यादा भाभी की जिंदगी में रोक टोक करनी लगे, तो ऐसे में आपके घर में धीरे-धीरे छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव होने लगेगा।

आपके साथ सास, ससुर, पति साथ रहना मुश्किल हो जाएगा। भले ही आपका छोटा सा परिवार है। लेकिन हम यह समझ सकते हैं कि आपकी ननद आपको बहुत बुरी तरह से परेशान कर रही हैं।

हालांकि हम आपको यह सलाह देते हैं, कि आपको इसे लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहाँ कुछ अनोखे और दिलचस्प सुझाव दिए गए हैं जो आपको इस स्थिति से निपटने में मदद कर सकते हैं:

ननद को सुधारने के लिए कहे।

  • देखिए जब कोई इंसान जितना अधिक सहने की कोशिश करता है, उसे उतना ही ज्यादा परेशान किया जाता है। ऐसे में यदि आप अपने ननद  के अत्याचारों को सहन करेंगी, तो वह आपको और ज्यादा परेशान करेंगी।
  • आप उन्हें एक दिन अकेले बिठाकर समझा दीजिए, कि रोज-रोज ऐसा ना करें। उनसे यह कहने की कोशिश करें कि जिस तरह यह आपका ससुराल है, वैसे ही वह उनका मायका भी है। मायके वाले तभी खुश रहेंगे, जब उनकी बहू खुश रहेगी।
  • इसके अलावा जैसे आप यहां रहती हैं, वैसे ही आपका ससुराल भी खुशहाल रहना चाहिए।
  • अगर आपके साथ ससुर बहू और बेटी में कोई अंतर नहीं समझते हैं, तो आपको ननद होते हुए भी भाभी के रिश्ते को छोटी बड़ी बहन के समान समझना चाहिए।
  • इसके अलावा भी वह ना समझने की कोशिश करें, तो आप उनसे साफ-साफ पूछे कि आखिर वह कौन सी वजह है, जिनसे आपकी ननद को आपसे चिढ़ होती है।

बाज न आने पर सिखाए ननद को सबक

  • कोई भी व्यक्ति जानबूझकर किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता है। लेकिन जब पानी सर के ऊपर से निकल जाए। तब सामने वाले व्यक्ति को सबक सिखाना भी जरूरी हो जाता है। वैसे भी जब दूसरा इंसान किसी दूसरे इंसान को परेशान करता है, तो कहते है कि उसे सबक सिखाने में भगवान भी साथ देते हैं।
  • ठीक ऐसे ही अगर आपकी ननद बार-बार आपको परेशान कर रही है। आपके समझाने पर भी नहीं समझ रही है, तो आप अपने ननद के साथ वैसा ही व्यवहार करें। जैसा कि वह आपके साथ कर रही है, और जानबूझकर के उनके कामों में उन्हें परेशान करने की कोशिश करें।
  • इसके अलावा उनसे माफी भी नहीं मांगे। जिससे कि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो सकता है, कि आपकी ननद एक दो बार आपकी हरकतों के बारे में सबको बता दें।
  • लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है, और उन्हें बार-बार परेशान करती रहे। एक समय ऐसा आएगा जब वह खुद ही परेशान होकर अपनी हरकतों के लिए आपसे क्षमा मांग लेंगे।

घरवालों को बताएं

  • यदि आपके द्वारा ननद को सुधारने के सभी प्रयास विफल हो रहे हैं, तो इसके बाद आपके पास एक ही आखरी रास्ता बचता है। आप अपने ननद की सच्चाई अपने सास ससुर पति और अपने ननद के पति को बताएं।
  • इसके लिए आपको कुछ सबूत भी इकट्ठे करने होंगे। सबसे पहले अगर आपके संबंध आपके साथ ससुर से बहुत अच्छे हैं। उन्हें इसके बारे में बताएं, क्योंकि वह माता-पिता है तो वह अपने बच्चों के बारे में आपसे बेहतर जानते होंगे।
  • इसके अलावा वह आपकी बातों पर यकीन भी करेंगे। हो सकता है कि आप आपके साथ ससुर आपकी ननद को समझाएं और वह सुधर जाए।

याद रखें, आप अकेली नहीं हैं! कई महिलाएं अपनी ननद से परेशानी का सामना करती हैं। थोड़ी सी कोशिश और धैर्य से आप इस स्थिति से निपट सकती हैं और अपनी ननद के साथ एक स्वस्थ और सकारात्मक रिश्ता बना सकती

0 comments

No comments yet